IANS

अमेरिका : बवंडर में 22 मरे

वाशिंगटन, 4 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रांत अलाबामा में बवंडर के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत की खबर है। इसके कारण काफी नुकसान भी हुआ है।

समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, मध्य अलबामा में रविवार दोपहर करीब एक बजे बवंडर आने की पहली चेतावनी मिली। तूफान पूर्व की ओर बढ़ गया लेकिन इसके कारण अलाबामा, फ्लोरिडा और जॉर्जिया में तबाही नजर आ रही है।

सभी मौतें अलाबामा के ली काउंटी में हुईं, जहां दो बवंडर आए।

ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता जॉन एटकिन्सन ने बताया कि रविवार रात तक 60 से अधिक मरीज आ चुके हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार रात एक ट्वीट में कहा कि अलाबामा में और आसपास के क्षेत्र के लोगों को ‘सावधान और सुरक्षित’ रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, “बवंडर और तूफान वास्तव में भयावह थे और अधिक आ सकते हैं .. पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के लिए और घायलों के लिए, भगवान आप सभी पर कृपा करें।”

जॉर्जिया में आए एक बवंडर ने रविवार को दर्जन भर घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close