अभिनंदन अब इस दिन फिर से उड़ाएंगे फाइटर प्लेन, वायुसेना प्रमुख ने किया ऐलान
भारतीय वायु सेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि विंग कमांडर अभिनंदन अब कब फिर से आसमान में उड़ान भरेंगे।
Air Chief Marshal BS Dhanoa: We have got pieces of the AMRAAM missile in our territory which we displayed & obviously I think they (Pakistan) have lost an F-16 aircraft in that combat, obviously they have been using the aircraft against us. pic.twitter.com/0iMpKu0hSw
— ANI (@ANI) March 4, 2019
विंग कमांडर अभिनंदन फिर से आसमान में भरेंगे उड़ान
अपने जवाब में एयर चीफ मार्शल ने कहा कि फिलहाल अभिनंदन के मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं। वो मेडिकली फिट होते हैं,तो फिर से फाइटर प्लेन उड़ा सकेंगे।
अभिनंदन के बारे में पूछे गए पत्रकारों के सवाल पर धनोआ ने कहा,” उनका फिर से जहाज उड़ाना पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। इजेक्शन के बाद उनका मेडिकल चेकअप किया गया है, उन्हें जिस भी इलाज की जरूरत होगी, उन्हें वह इलाज दिया जाएगा। इसके बाद वो एक बार फिर फिट होकर फाइटर कॉकपिट में बैठेंगे।”