Main Slideराष्ट्रीय
महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखा है, तो पढ़ लीजिए ये ज़रूरी बातें
#Mahashivratri यानि भगवान शिव का दिन। इस दिन लोग भोलेनाथ को जल अर्पित कर उन्हें खुश करते हैं, इस दौरान कई लोग व्रत भी रखते हैं। लेकिन व्रत के दौरान ऐसी कई बाते हैं, जिन्हें जानना बेहद ज़रूर है।
ऊं नम: शिवाय …
– इस दिन करीब 1000 बार ऊं नम: शिवाय का जाप ज़रूर करें
– अगर स्वस्थ हों तो ही निर्जल व्रत रखें
– इस दिन दान करना अच्छा माना गया है
– #Mahashivratri का व्रत अगले दिन सुबह को ही तोड़े
– व्रत के दौरान गर्म पानी और काले तिल से स्नान करें
– इस दिन शिवलिंग को दूध और शहद से स्नान कराने से मनमुताबित फल मिलता है
– सूरज ढलने के बाद इस व्रत में कुछ ग्रहण न करें