‘स्पेसएक्स’ का ‘क्रू ड्रैगन’ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंचा
वाशिंगटन, 3 मार्च (आईएएनएस)| एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेसएक्स’ का ‘क्रू ड्रैगन’ कैप्सूल अपनी पहली मानवरहित उड़ान पर रविवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र’ (आईएसएस) पहुंच गया।
लांच के बाद पृथ्वी के 18 चक्कर लगाने के बाद, अंतरिक्ष यान ईएसटी के अनुसार सुबह 5.51 बजे (अंतर्राष्ट्रीय मानक समय के अनुसार सुबह 10.51 बजे) ‘सॉफ्टर कैप्चर’ के माध्यम से आईएसएस से जुड़ गया।
उड़ान कंप्यूटरों ने अंतरिक्ष यान को सीधे उसके स्थान तक पहुंचाया, वहीं इससे पहले कार्गो ‘ड्रैगन’ अंतरिक्षयान को रोबोटिक भुजा द्वारा उसके स्थान पर पहुंचाया गया था।
उम्मीद है कि क्रू सदस्य यान का हैच खोलकर उसके लिए एक स्वागत समारोह करेंगे। यान वहां पांच दिन रुकने के बाद आठ मार्च को धरती के लिए चलेगा।
शनिवार तड़के कक्षा में छोड़ा गया यान ‘रिप्ले’ नामक एक परीक्षण डमी और लगभग 400 पाउंड (लगभग 180 किलोग्राम) की आपूर्ति साथ ले गया है। ‘रिप्ले’ नाम ‘एलियन’ फिल्म की हीरोइन के नाम पर रखा गया है।