पाकिस्तान के आसमान में एक बार फिर बरसा कहर… 6 मरे, दर्जनों घायल
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश और बर्फवारी होने से छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए।
रविवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांत में ज्यादातर मृतक, जिनमें महिला एवं बच्चे भी हैं, ढहे घरों के मलबे में फंसने के बाद या तो बिजली की चपेट में आ गए, या मारे गए या घायल हो गए। बारिश के पानी से शहरों और गावों से गुजरने वाले नालों में बाढ़ आ गई, जिससे इसके रास्ते में आने वाले घर और दुकानें ढह गईं।
मूसलाधार बारिश और बर्फवारी से छह लोगों की मौत
बाढ़ से कई सड़क एवं रेल मार्गो को पाट दिया जिससे सड़क और रेल मार्ग बाधित हो गया। बाढ़ से कई लोगों के घर ढहने के कारण उन्हें खुले आसमान में रुकना पड़ा, वहीं प्रशासन ने प्रांत के कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है।
राजकीय इमारतों को आश्रय गृहों में बदलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे बाढ़ पीढ़ित लोग आश्रय पा सकें। प्रांतीय सरकार ने बारिश और बर्फवारी प्रभावित क्षेत्र के निवासियों से भी उनके घरों में असुविधा होने की स्थिति में आश्रय गृहों में रुकने की अपील की है।
इस दौरान देश के मौसम विभाग पाकिस्तान मौसम विभाग ने प्रांत में सोमवार को भी बारिश और बर्फवारी होने की संभावना जताई है।