मप्र में सिंगाजी की दो इकाइयां लोकार्पित
खंडवा, 3 मार्च (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को खंडवा में श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 660-660 मेगावाट की दो इकाइयों का लोकार्पण किया।
खंडवा जिले में मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की द्वितीय चरण की सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 660-660 मेगावाट की दो इकाइयांे का निर्माण किया गया है। इन दोनों इकाइयों का रविवार को कमलनाथ ने लोकार्पण किया।
परियोजना के प्रथम चरण में 7,820 करोड़ रुपये की लागत से 600-600 मेगावाट की दो इकाइयां विद्युत उत्पादन सुचारु रूप से कर रही हैं। द्वितीय चरण में तैयार हुई सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 660-660 मेगावाट की दो इकाइयों की लागत 7,738 करोड़ रुपये है।
आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराए गए ब्यौरे के अनुसार, दो इकाइयों के लोकार्पण के बाद श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी की सबसे बड़ी ताप विद्युत परियोजना बन जाएगी। इसकी कुल स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता 2520 मेगावाट है। पॉवर जनरेटिंग कंपनी की कुल ताप विद्युत उत्पादन क्षमता 5400 मेगावाट हो जाएगी। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की दोनों इकाइयों से उत्पादित होने वाली बिजली का सर्वाधिक लाभ प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा।
समारोह में मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण सुभाष यादव उपस्थित थे।