बोर्ड परीक्षा का पेपर देखते ही छात्र को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी हैं तो ऐसे में हैदराबाद से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 12वीं के एक छात्र की परीक्षा देते वक्त मौत हो गई। इस हादसे से सभी स्टूडेंसट्स हैरान रह गए और सहम से गए। बताया जा रहा है कि पेपर आने के बाद 16 साल के छात्र गोपी राजू आंसर शीट में जवाब लिख रहा था और उसकी अचानक मौत हो गई।
Hyderabad: A student died allegedly of heart attack at examination hall before his 12th board exam. He complained of chest pain a few mins before exam but refused to go to hospital. He entered examination hall & collapsed at his bench. Body sent for post-mortem. Case registered.
— ANI (@ANI) March 2, 2019
छात्र की मौत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस की रिपोर्ट लिख जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गोपी को पहले से भी सीने में दर्द की शिकायत रहती थी। इसलिए ऐसा माना जार रहा है कि हर्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।
बता दें कि यह पूरा मामला सिकंदराबाद के परीक्षा केंद्र श्री चैतन्य कॉलेज का है। गोपी राजू येलारेड्डीगुडा क्षेत्र के गर्वनमेंट जूनियर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।