बालाकोट एयरस्ट्राइक में मारा जा चुका है आतंकी मसूद अजहर! पाकिस्तान छुपा रहा सच
भारतीय सेना ने 26 फरवारी की सुबह पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया था। उस एयरस्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए थे। दूसरी तरफ पाकिस्तान और उसकी मीडिया कह रही थी की एक कौआ तक नहीं मरा। हाल ही में एक नया सच सामने आया है जो वाकई हैरान करने वाला है। दरअसल खबर ये है कि इस एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहाम्मद का मुखिया मसूद अजहर भी मारा जा चुका है।
Italian journalist in #Balakot reports that local eyewitnesses confirm dozens of #JaisheMohammad terrorists were killed in pre-dawn #IAF air strike on Feb 26. Debunks laughable Pak media reports (supported by Indian proxies) that only trees were destroyed https://t.co/Lpd3Tblu0J
— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) March 2, 2019
बता दें कि हाल ही में एक इतालियन पत्रकार ने दावा किया जिसमें उसने बताया कि उसने बालाकोट में लोकल लोगो से बात की है और एयर स्ट्राइक के बाद इलाके से कई दर्जन डेड बॉडी को निकाला गया है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि जब ये हमला भारतीय सेना की तरफ से हुआ तो मसूद अजहर बालाकोट के ठिकाने पर ही था।
गौरतलब है पाकिस्तान के विदेश मंत्री मसूद अजहर की बीमारी का बहाना बना रहे हैं। हो सकता है कल को ये बात सामने भी आए कि मसूद अजहर बीमारी के चलते अब नहीं रहे।