अगस्ता वेस्टलैंड : अदालत 5 मार्च को राजीव सक्सेना के बयान दर्ज करेगी
नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)| दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार कहा कि दुबई के व्यापारी राजीव सक्सेना का बयान पांच मार्च को दर्ज किया जाएगा। सक्सेना ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई है। सक्सेना अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी समर विशाल के समक्ष पेश हुआ, जिन्होंने उसके बयान को दर्ज करने के लिए पांच मार्च की तिथि तय की।
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने अदालत से कहा कि सक्सेना के बयान पर संज्ञान लेने के बाद वह उसकी याचिका पर जवाब देगा।
इसबीच, सक्सेना ने अदालत से कहा कि उसपर कोई दबाव नहीं है और वह अपनी इच्छा से सरकारी गवाह बनना चाहता है।
अदालत में दाखिल अपनी याचिका में, सक्सेना ने कहा है कि उसने जांच में सहयोग किया है।
उसने कहा कि अगर उसे क्षमादान दिया जाएगा तो वह मामले में पूरा खुलासा करेगा।
यूएई की सुरक्षा एजेंसियों ने 30 जनवरी को अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सक्सेना को उसके दुबई स्थित आवास से उठाया था और उसी रात भारत को सुपूर्द कर दिया था।