IANS

किम जोंग-उन का वियतनाम को व्यापक सहयोग पर जोर

हनोई, 2 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने वियतनाम में अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान ‘सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग’ तेज करने की इच्छा जाहिर की है। उत्तर कोरिया की मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की रिपोर्ट किम की दो दिवसीय आधिकारिक वियतनाम यात्रा पर केंद्रित है, जो शुक्रवार को हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी दूसरी शिखर बैठक के बाद शुरू हुई जो गुरुवार को बिना किसी संयुक्त समझौते के अचानक समाप्त हो गई।

केसीएनए के अनुसार, वियतनामी नेताओं के साथ अपनी बैठकों के दौरान किम ने ‘सभी क्षेत्रों, जैसे कि अर्थव्यवस्था, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, कला और मीडिया’ में सहयोग और आदान-प्रदान को सामान्य बनाने और ‘द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने’ की इच्छा जाहिर की ।

उत्तर कोरियाई नेता ने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों पर जोर दिया।

किम ने शुक्रवार को हनोई के राष्ट्रपति आवास में वियतनामी राष्ट्रपति न्गुएन फु त्रोंग से मुलाकात की। दोनों ने बातचीत की और उपहारों का आदान-प्रदान किया और बाद में शाम को एक आधिकारिक राजकीय भोज में शामिल हुए। साथ ही प्रधानमंत्री न्गुएन जुआन फुक और नेशनल असेंबली की स्पीकर के न्गुएन थी किम न्गान भी शामिल हुई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close