उप्र : चिट्ठी के जरिए मतदाताओं को जागरूक कर रहे डीएम
बांदा (उत्तर प्रदेश), 2 मार्च (आईएएनएस)| बांदा जिला प्रशासन हरेक मतदाता को जागरूक करने की गरज से ‘डीएम की चिट्ठी आई है, मतदान का संदेश लाई है’ कार्यक्रम शुरू किया है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी ने शनिवार को दी। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने बताया, “2014 के लोकसभा चुनाव में बांदा जिले का मतदान प्रतिशत 52.69 था, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में यह बढ़ कर 60 फीसदी हो गया था। आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में मतदान का लक्ष्य 90 फीसदी के पार रखा गया है। इसी प्ररिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी (डीएम) हीरालाल ने जिले के सभी मतदाताओं के नाम चिट्ठी भेज कर आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने के लिए ‘डीएम की चिट्ठी आई है, मतदान का संदेश लाई है’ कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान शुरू किया है।”
उन्होंने बताया, “ग्राम प्रधानों, आशा बहुओं, युवाओं, कोटेदारों और अन्य कई माध्यमों से हरेक मतदाता के पास चिट्ठी भेज कर आगामी चुनाव में 90 फीसदी से ज्यादा मतदान की अपील की जा रही है। अब ये चिट्ठियां मतदाताओं तक पहुंचना भी शुरू हो गई हैं।”
अपर जिलाधिकारी ने बताया, “साल 2015 के ग्राम पंचायत चुनाव में नरैनी विकास खंड के शाहपाटन गांव के मतदाताओं ने 90.70 फीसदी मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण दिया था। इसी को आधार बनाकर लोकसभा चुनाव में 90 के पार का लक्ष्य रखा गया है।”