दिल्ली मंत्रिमंडल ने 1000 इलेक्ट्रिक बसों के प्रस्ताव को मंजूरी दी
नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)| वायु प्रदूषण के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली मंत्रिमंडल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए 1000 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसे दिल्ली के लिए ‘एक एतिहासिक दिन’ बताते हुए राज्य परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह निर्णय दिल्ली के लोगों के लिए एक साफ-सुथरा और हरियाला भरा भविष्य सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली मंत्रिमंडल ने 1000 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”
मंत्रिमंडल ने यह निर्णय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली को बधाई। मंत्रिमंडल ने 1000 इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी दे दी। कई बाधाओं का निर्माण किया गया। सभी बाधाओं को हमने पार कर लिया। दिल्ली भारत का पहला ऐसा शहर होगा, जहां इतनी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।”
पिछली जुलाई में, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 2500 करोड़ रुपये की लागत से 1000 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। सरकार ने 2018-19 के बजट में इसका वादा किया था।