देश का फैक्टरी उत्पाद बढ़कर 14 महीने के उच्चस्तर पर
मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| मजबूत मांग के कारण फरवरी में देश के विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में जोरदार वृद्धि दर्ज गई और यह 14 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया। यह जानकारी गुरुवार को जारी प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से मिली। निक्के ई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) फरवरी में 54.3 के स्तर पर दर्ज किया गया, जोकि जनवरी 2019 में 53.9 के स्तर पर था।
निक्के ई इंडिया पीएमआई विनिर्माण क्षेत्र के निष्पादन का समग्र सूचक है, जो 50 के स्तर से ऊपर रहने पर आर्थिक गतिविधि में तेजी का परिचायक होता है, जबकि 50 से नीचे का स्तर सुस्ती का सूचक होता है।
पीएमआई रिपोर्ट के अनुसार, हालिया आंकड़ा कारोबारी स्थिति में लगातार मजबूत सुधार का परिचायक है।
विनिर्माण पीएमआई सर्वेक्षण आंकड़ों के संबंध में आईएचएस मार्किट के प्रमुख अर्थशास्त्री और रिपोर्ट के लेखक पॉलियाना डी लिमा ने कहा, “भारत के विनिर्माण क्षेत्र में फिर वित्त वर्ष 2018 की अंतिम तिमाही से प्रगति हुई है, जिससे जनवरी में बढ़त दर्ज की गई। उत्पादन और बिक्री में तीव्र वृद्धि हुई है।”
उन्होंने कहा, “पिछले साढ़े छह साल में रोजगार में सर्वाधिक तेजी देखी गई, क्योंकि उत्पादकों ने मजबूत हो रही घरेलू और विदेशी मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाई।”