IANS

अभिनंदन ने अपनी बहादुरी से देश को प्रेरित किया : विजयन

तिरुवनंतपुरम, 1 मार्च (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने अपनी बहादुरी और आचरण से देशभर को प्रेरित किया है। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता ने कहा, “विंग कमांडर की रिहाई की बात सुनना खुशी की बात है। उन्होंने अपनी बहादुरी और आचरण से पूरे देश को प्रेरित किया है। उनकी वापसी से दोनों देशों के बीच शांति की उम्मीद भी जगी है।”

विजयन ने फेसबुक पर लिखा, “केरल की जनता की तरफ से, मैं उनका स्वागत करता हूं और बधाई देता हूं।”

भारतीय वायुसेना के पायलट को पाकिस्तान में 27 फरवरी को तब हिरासत में ले लिया गया था, जब उनका मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तानी वायुसेना के विमान के हमले से दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close