उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

चट्टान टूटी, जोशीमठ-मलारी हाईवे छह मीटर तक ध्वस्त

उत्तराखंड के सलधार के पास अचानक चट्टान टूटने से जोशीमठ-मलारी हाईवे छह मीटर तक ध्वस्त हो गया है। रास्ता बंद होने से स्थानीय लोगों के अलावा सेना के आवागमन में भी मुश्किलें आ रही हैं।

अचानक चट्टान टूटने से जोशीमठ-मलारी हाईवे ध्वस्त

गुरुवार को दोपहर तीन बजे जोशीमठ-मलारी हाईवे पर सलधार के पास चट्टान गिर गई और हाईवे छह मीटर तक खराब हो गया। हाईवे ध्वस्त होने की सूचना पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की जेसीबी और मजदूर मौके पर पहुंचे और हाईवे खोलने का काम शुरू किया गया है।

प्रशासन ने हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया है। हाईवे खोलने के बाद रास्ते का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close