हरियाणा : किरण चौधरी ने शुरू किया ‘यूथ एजेंडा’ अभियान
चंडीगढ़, 28 फरवरी (आईएएनएस)| हरियाणा में तोशाम की विधायक और सीएलपी नेता किरण चौधरी ने चुनावों पर मंथन के लिए उम्र के साथ अनुभव और युवाओं की भागीदारी को अहम मानते हुए ‘यूथ एजेंडा किरण के साथ’ नामक नई पहल कर राज्य के युवाओं को एक भरोसेमंद मंच दिया है। इस मंच पर लोग राजनीति में युवाओं की बेहतर भागीदारी के लिए जरूरी सुझाव और जानकारियां दे सकते हैं। साथ ही, युवाओं के हित में सही नीतियां बनाने के बारे में भी खुलकर अपनी बात रख सकते हैं।
युवाओं के इस अभियान में पूरे हरियाणा के युवाओं के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। सोशल मीडिया के माध्यमों से वे महत्वपूर्ण जानकारियां और अपनी राय सामने रख सकते हैं। यह अभियान खास इसी मकसद से शुरू किया गया है। सोशल मीडिया के अलावा डेडिकेटेट टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि युवा आसानी से अपने संदेश रिकॉर्ड करें और प्रसारित कर दें। विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में इन सुझावों को स्थान दिया जाएगा।
गौरतलब है कि चुनावी घोषणापत्र में ऐसे सुझावों को अहमियत देने की परंपरा कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान से शुरू की थी और यह पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित हुई। इस सफलता को दुहराने के लिए शुरू किया गया यह युवा अभियान हरियाणा के युवाओं के लिए अभूतपूर्व पहल है। इससे वे अपनी आकाक्षाएं जोरदार ढंग से सब के सामने रख पाएंगे।
पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा, “यह दौर डिजिटल मीडिया का है। राजनीति में सोशल मीडिया का चलन बढ़ रहा है और यह सभी पक्षों के नेताओं के लिए अनिवार्य साधन बन गया है। इससे पहले भी ‘चार्जशीट’ और ‘हरियाणा का युवा जोश’ जैसे हमारे अभियानों को लोकप्रियता मिली है। हमारी यह नई पहल युवाओं के मसलों को सामने रखेगी और निस्संदेह राज्य की राजनीति में युवा प्रतिनिधित्व को नए मायने देगी।”