मोदी ने नवाचार के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को सराहा
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम उदाहरण है कि कैसे कोई देश सीमित संसाधन होने के बावजूद नवाचार के साथ आगे बढ़ता है। मोदी ने यहां राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में कहा, “अगर हमारे पास इच्छाशक्ति है, हम सीमित संसाधन के साथ भी सफलता हासिल कर सकते हैं। हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम उदाहरण है कि कैसे सीमित संसाधनों के साथ बेहतरीन परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।”
समारोह का आयोजन विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के लिए किया गया।
मोदी ने कहा, “भारतीय वैज्ञानिकों ने हमेशा मानवता के विकास की दिशा में योगदान दिया है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और रिसर्च से जुड़े संस्थानों को समाज के भविष्य को देखते हुए खुद को ढालने की आवश्यकता होती है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में बनी दवाइयों को 200 से ज्यादा देशों में भेजा जाता है और फार्मा व जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्रों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।