भारतीय हथियार प्रणाली हाई अलर्ट पर, यंत्रीकृत बल तैयार : सेना
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय सेना ने गुरुवार को कहा कि एक दिन पहले भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान वायुसेना के हमले के प्रयास के मद्देनजर उसकी हथियार प्रणाली हाई अलर्ट पर है और यंत्रीकृत बलों को तैयार रहने को कहा गया है। मेजर जनरल एस.एस. महाल ने मीडिया को बताया कि बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना ने एक ब्रिगेड मुख्यालय, एक बटालियन मुख्यालय और जम्मू एवं कश्मीर में लॉजीस्टिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया।
तीनों सेनाओं द्वारा बुलाए गए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की उच्चस्तरीय तैयारी के कारण उनके मंसूबे नाकाम हो गए।
एयर वाइस मार्शल आर.जी.के. कपूर ने पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि मिग-21 बिसोन द्वारा एक एफ16 को मार गिराया गया।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने बुधवार को एफ-16 का प्रयोग नहीं किया था।