IANS

मप्र में जेल प्रहरी के लिए दूसरे चरण की परीक्षा शुक्रवार से

भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के बाद दूसरे चरण की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है। इस दौरान पहले चरण में सफल अभ्यर्थी के शारीरिक नाप-जोख का सिलसिला शुरू होगा। जेल विभाग की ओर से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, “मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की जेल प्रहरी भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 29, 30 सितंबर तथा एक, तीन और चार अक्टूबर, 2018 को आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम 11 जनवरी, 2019 को घोषित किया गया था। अब दूसरे चरण की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। यह नाप-जोख राजधानी के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में होगी। प्रक्रिया 14 मार्च तक चलेगी।”

जेल विभाग द्वारा जेल प्रहरी के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की परीक्षा ‘शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट’ आयोजित की जा रही है। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवार का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउंड, भोपाल में एक मार्च से शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि जेल प्रहरी के 798 पदों के लिए लगभग एक लाख 13 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 8150 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए पात्र पाया गया है। इनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए पी.ई.बी. अंतिम चयन सूची जारी करेगी। इन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close