IANS

बिहार : ढोंगी ‘तांत्रिक बाबा’ के घर से विदेशी मुद्राएं व हथियार बरामद

सीवान, 28 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार के सीवान जिले के गौतमबुद्ध (जीबी) नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर कथित तौर पर झाड़-फूंक करने वाले एक ‘ढोंगी बाबा’ के घर से करीब 67 लाख रुपये, विदेशी मुद्रा के साथ कई हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने वहां से जंजीर से बांधकर रखे पांच लोगों को भी मुक्त कराया है। सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने यहां गुरुवार को कहा कि झाड़फूक करने वाले असगर मस्तान के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।

उन्होंने बताया, “इलाज के नाम पर झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक के घर में जंजीरों में जकड़कर रखे गए पांच लोगों को भी बुधवार को मुक्त कराकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

झा ने बताया कि तांत्रिक के घर से करीब 67 लाख रुपये, 500 रुपये का एक पुराना नोट, विदेशी मुद्राएं, नोट गिनने की एक मशीन तथा 33 ग्राम सोना एवं 750 ग्राम चांदी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्राओं में ओमान व यूएई की मुद्रा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि असगर के घर से एक पिस्तौल, एक बंदूक, 13 गोली, एक तलवार सहित कई धारदार हथियार, 4 मोबाइल फोन एवं एक लैपटॉप बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सहना खातून और मुन्नी बीबी नामक दो महिला को गिरफ्तार किया है तथा असगर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

झा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि असगर पर पहले से ही विभिन्न थानों में लोगों के ठगने सहित कई आरोपों में मामले दर्ज हैं।

पुलिस असगर के आंतकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका व्यक्त करते हुए जांच कर रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close