मप्र में कर्जमाफी से कृषि क्षेत्र में नई क्रांति : कमलनाथ
हरदा, 28 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में किसानों के लिए शुरू की गई ऋण माफी योजना को कृषि क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक क्रांति की शुरुआत बताया है। हरदा जिले के टिमरनी में गुरुवार को जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “उनका सपना है कि आने वाले समय में किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखे। इसी को ध्यान में रखकर किसानों के लिए कर्ज माफी योजना की शुरुआत की गई है।
कमलनाथ ने कहा, “किसानों की कर्जमाफी के साथ कृषि क्षेत्र में क्रांति की शुरुआत होगी। किसान के साथ कर्ज जन्म के साथ ही जुड़ जाता है, मृत्यु र्पयत कर्ज उसके साथ रहता है। कर्जमाफी से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। आने वाले पांच दिन में 25 लाख किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ होने जा रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शपथ ग्रहण करते ही सबसे पहले 55 लाख किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर किए।
उन्होंने कहा, “बढ़ता हुआ कृषि उत्पादन हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है। कृषि उत्पादन का किसानों को उचित मूल्य मिले एवं कृषि क्षेत्र में सुधार हो, यह हमारी प्राथमिकता है।”
बेरोजगारी की समस्या का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “बेरोजगारी भी एक प्रमुख चुनौती है। आज का युवा वर्ग रोजगार चाहता है। यदि हम युवाओं को रोजगार नहीं देंगे, तो उनका भविष्य अंधेरे में रहेगा। प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिये निवेश को आमंत्रित करना होगा। उद्योग लगाकर बेरोजगारी दूर करेंगे। उद्योग लगाएंगे तो आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और प्रदेश का भविष्य भी सुरक्षित हो जाएगा।”