IANS

बंगाल में बारिश से 12वीं कक्षा की परीक्षा प्रभावित

कोलकाता, 28 फरवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शहर के बड़े हिस्सों और राज्य के विभिन्न जिलों में गुरुवार को भारी बारिश के कारण परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचने वाले छात्रों को 15 मिनट अतिरिक्त समय देने की घोषणा की। दोपहर 1.15 बजे तक पूरी होनी वाली बारहवीं कक्षा की परीक्षा को 1.30 बजे तक बढ़ा दिया गया था, क्योंकि राज्य के उच्चतर माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों को परेशानी से जूझ रहे छात्रों के फोन आए थे।

बारिश के कारण कोलकाता के चित्तरंजन एवेन्यू, एम.जी. रोड पर सुबह जलभराव देखा गया। शहर में 68.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि अकेले दमदम इलाके में सुबह से 89.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालीमगपोंग, अलीपुरदुआर, कूचबिहार जिलों में ओलावृष्टि, बिजली, आंधी की भविष्यवाणी की है।

कोलकाता में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम 18.6 डिग्री के आसपास रहा।

मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार शाम से मौसम में सुधार होने की संभावना है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close