शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 38 अंक नीचे
मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 37.99 अंकों की गिरावट के साथ 35,867.44 पर और निफ्टी 14.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,792.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 120.29 अंकों की तेजी के साथ 36,025.72 पर खुला और 37.99 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 35,867.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 36,085.85 के ऊपरी और 35,829.15 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (4.17 फीसदी), कोल इंडिया (3.16 फीसदी), वीईडीएल (2.88 फीसदी), एनटीपीसी (1.80 फीसदी) और यस बैंक (1.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टीसीएस (3.38 फीसदी), मारुति (1.77 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (1.49 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.42 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.18 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 69.25 अंकों की तेजी के साथ 14,318.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 116.45 अंकों की तेजी के साथ 13,689.84 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.05 अंकों की तेजी के साथ 10,865.70 पर खुला और 14.15 अंकों या 0.13 फीसदी गिरावट के साथ 10,792.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,865.70 के ऊपरी और 10,784.85के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.49 फीसदी), तेल एवं गैस (1.29 फीसदी), रियल्टी (1.10 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.04 फीसदी) और ऊर्जा (1.03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – सूचना प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.93 फीसदी), ऑटो (0.67 फीसदी) और दूरसंचार (0.36 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,697 शेयरों में तेजी और 1,129 में गिरावट रही।