IANS

वायुसेना पायलट अभिनंदन के परिजनों से मिले कई दलों के नेता

चेन्नई, 28 फरवरी (आईएएनएस)| विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गुरुवार को भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के परिजनों से मुलाकात की। अभिनंदन फिलहाल पाकिस्तान की हिरासत में हैं। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए देशीय मुरपोक्कु द्रविड़ कझगम (डीएमडीके) की कोषाध्यक्ष प्रेमलता ने कहा, “अभिनंदन के परिजन बड़ी बहादुरी के साथ हालात का सामना कर रहे हैं। मैं हिल गई, जब उनकी मां ने कहा कि पूरे देश को अपने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते देख वह गर्व महसूस कर रही हैं।”

प्रेमलता ने कहा, “उन्होंने मुझे बताया कि 1942 से उनके परिवार के सदस्य वायुसेना का हिस्सा रहे हैं। अभिनंदन के पिता और दादा भी वायुसेना में रहे थे।”

अभिनंदन के पिता सेवानिवृत्त एयर मार्शल सिमहैकुट्टी वर्तमान हैं।

द्रमुक नेता टी.आर. बालू ने कहा कि वर्तमान बिरादरी के लोग बहुत बहादुर होते हैं और दूसरों को सांत्वना देते हैं। अभिनंदन को सकुशल लौटना चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस के नेता जी.के. वासन भी अभिनंदन के परिजन से मुलाकात कर सकते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close