हिंदुस्तानी पायलट जुम्मे को रिहा कर दिया जाएगा : इमरान
इस्लामाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ‘शांति का संकेत’ देते हुए गुरुवार को घोषणा की कि पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल एसेंबली के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान की स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं जाना चाहिए, अन्यथा पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ेगी।
इमरान खान ने कहा, “गलत अनुमान से देश बर्बाद हो गए।”
भारत पर युद्ध उन्माद का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “मुझे डर है कि इसमें गलत अनुमान हो सकता है।”
उन्होंने कहा, “युद्ध हल नहीं है। अगर भारत कोई कार्रवाई करता है तो हम जवाब देंगे।”
संसद का संयुक्त सत्र भारत से बढ़ते तनाव पर चर्चा के लिए बुलाया गया है।
इमरान खान ने कहा, “हमारे हवाई हमले (भारत पर बुधवार को) का एक मात्र उद्देश्य हमारी क्षमता का प्रदर्शन करना था।”
उन्होंने कहा, “हम भारत में किसी को हताहत नहीं करना चाहते थे, इसलिए हमने जिम्मेदाराना तरीके से कार्रवाई की।”
इमरान खान ने कहा कि उन्होंने टेलीफोन पर बुधवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने की कोशिश की, क्योंकि तनाव का बढ़ना तो भारतीय हित में है और न हमारे हित में।
पाकिस्तानी क्षेत्र में हवाई लड़ाई के दौरान बुधवार को मिग के गिरने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा बंदी बना लिया गया।