Abhinandan Varthanam release live : रिहाई टली, इस समय भारत आएंगे विंग कमांडर अभिनंदन
भारत और पाकिस्तान के लिए आज काफी बड़ा दिन है। पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी है।
अमेरिका समेत कई देशों के दबाव और भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान के इस फैसले का स्वागत किया है।
अभिनंदन की रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान से एक अच्छी और ठोस खबर आ रही है। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भारत से एक बार फिर सबूत मांगा है। ” अगर भारत ठोस सबूत देता है तो हम ‘बेहद बीमार’ मसूद अजहर को गिरफ्तार करेंगे।” कुरैशी ने आगे कहा है।
अभिनंदन की रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है, उन्हें लेने के लिए IAF की टीम अटारी पहुंची है। विंग कमांडर अभिनंदन की आज स्वदेश वापसी हो रही है।
उनके देश वापसी के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब उनकी भारत वापसी करीब 6 घंटे की देरी से होगी। पहले उन्हें सुबह 10 बजे अटारी बॉर्डर पर आना था, लेकिन अब वह दोपहर बाद पाकिस्तानी समयानुसार 3 से 4 बजे के बीच वहां पहुंचेंगे।