राष्ट्रीयMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
बड़ी खुशखबरी : शुक्रवार को अभिनंदन की वतन वापसी… देश की हर ख्वाइश हुई पूरी
पाकिस्तान ने अपनी गिरिफ्त में भारतीय पायलट को रिहा करने का बड़ा फैसला लिया है। भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार के दिन पाकिस्तान छोड़ देगा।
Pakistan Prime Minister Imran Khan: As a peace gesture we are releasing Wing Commander Abhinandan tomorrow. pic.twitter.com/J0Attb6KDC
— ANI (@ANI) February 28, 2019
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने किया ऐलान
पाकिस्तानी संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा,” हम भारतीय पायलट को as a peace of gesture कल रिहा कर देंगे, लेकिन भारत इसे हमारी कमज़ोरी न समझे। हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि क्योंकि दोनों देशों के बीच इस समय जंग का माहौल बना हुआ है।हमारे इस कदम से दोनों देशों के बीच शांति आएगी।”
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए ये बात कही। इस दौरान पूरे सदन में इमरान खान के इस कदम पर मेज थपथपाकर सराहना हुई।