उप्र : सड़क हादसे में युवक की मौत पर ग्रामीणों ने लगाया जाम
संभल, 28 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। जनपद संभल के हयातनागर तहना इलाके में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक को सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने रौंद दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक का शव सड़क पर रखकर जाम लगाया।
नखासा थाना इलाके के देवा गांव का रहने वाला प्रदीप याद नगर थाना इलाके के गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। वह देर रात वापस घर लौट रहा था, तभी संभल गवा मार्ग पर मूसापुर गांव के पास उसकी बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार मैक्स पिकअप गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने युवक की मौत की खबर और गाड़ी चालक के फरार होने की जानकारी तुरंत थाना पुलिस को दी तो कुछ ही देर में सीओ सुदेश कुमार सहित दो थानों का पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक के शव को बीच सड़क पर रखकर जाम लगाया और गाड़ी चालक के गिरफ्तारी की मांग की तो कुछ ही देर में पुलिस ने संभल की तरफ आते हुए चौधरी सराय पुलिस चौकी पर मैक्स पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया।
ग्रामीणों ने परिजनों के न आने तक जाम नहीं खोलने की बात कही तो पुलिस ने ग्रामीणों को लाठी लेकर दौड़ाया और जाम खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया, जहां से पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।