IANS

ट्विटर पर शांति की बात, आईएएफ पायलट को वापस लाने का आग्रह

 नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर बुधवार को ट्विटर पर कुछ हैशटैग में क्षेत्र में शांति कायम करने बातचीत देखी गई।

  इसके साथ ही कुछ ट्वीट में पाकिस्तान की हिरासत में कैद भारतीय वायुसेना के पायलट को वापस लाने का आह्वान भी किया गया। ट्रेंड करने वाले शीर्ष पांच हैशटैग में से एक ‘से नो टू वॉर’ भी है।

प्रसिद्ध सोशल मीडिया मंच पर ‘से नो टू वॉर’ के ट्रेंडिंग शुरू करने के कारण दोनों देशों के लोगों द्वारा शांति का संदेश साझा किया जाना और हैशटैग के साथ अपनी चिंता व्यक्त करना रहा।

हाथों में भारतीय और पाकिस्तानी झंडा लिए एक दूसरे से गले मिलते हुए दो बच्चों की तस्वीर के शीर्षक में लिखा है, ‘युद्ध में कोई गौरव नहीं’।

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, “जवान मरते हैं और उनके प्रियजन परेशान होते हैं, न कि राजनेता या हैशटैग करने वाले, जो अपने घरों में आराम से बैठकर युद्ध के बारे में ट्वीट/पोस्ट करते हैं। ‘से नो टू वॉर’।”

पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

तनाव बुधवार को भी जारी रहा, क्योंकि भारतीय वायुसेना ने जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को पकड़ लिया था और पाकिस्तानी जमीन पर एक पाकिस्तानी एफ16 को मार गिराया था।

पुलिस ने कहा कि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सात किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक भारतीय सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने दो भारतीय पायलटों को पकड़ा है, जिनमें से एक की पहचान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हुई है।

जैसे ही यह खबर सामने आई, ब्रिंग बैक अभिनंदन ने ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया। दोनों देशों के लोगों ने विंग कमांडर से गरिमा के साथ व्यवहार करने और जिस देश से वह ताल्लुक रखते हैं, वहां भेजने को कहा।

एक यूजर ने लिखा, “एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में मैं सरकार से ‘बंदी’ भारतीय पायलट के साथ अच्छा व्यवहार करने और शांति के पैगाम के रूप में उन्हें जल्द से जल्द वापस भेजने का अनुरोध करता हूं। पाकिस्तान ऐसा कर सकता है। ‘से नो टू वॉर’।” इस संदेश को दो हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया।

‘से नो टू वॉर’ हैशटैग के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं एक पाकिस्तानी हूं, हम जानते हैं कि युद्ध क्या है। मैं अभिनंदन को हीरो मानता हूं, क्योंकि यह उनकी गलती नहीं है। वह बहादुरी के साथ अपने देश की सेवा कर रहे हैं। उन्हें जल्द घर भेजा जाए इंशाअल्लाह।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close