IANS

गोवा : ‘काजू फेनी पीएं, ड्रग्स से बचें’

पणजी, 27 फरवरी (आईएएनएस)| गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को यहां कहा कि गोवा आने वाले पर्यटकों को मादक पदार्थो का सेवन करने के बजाय स्थानीय शराब काजू फेनी पीनी चाहिए। अजगांवकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम ईडीएम (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक) फेस्टिवल्स में ड्रग्स पेश नहीं करना चाहते। मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि इन आयोजनों में कोई बवाल नहीं होना चाहिए। संगीत का आनंद लें, काजू फेनी पीएं, लेकिन मादक पदार्थो का सेवन न करें।”

काजू फल से बनने वाला फेनी गोवा का लोकप्रिय स्थानीय शराब है।

अजगांवकर ने कहा कि गोवा में आने वाले पर्यटकों के साथ ‘अतिथि देवो भव’ की भावना के साथ व्यवहार करना राज्य पर्यटन विभाग का कर्तव्य है, लेकिन उल्लंघन के मामले में राज्य का कानून स्थानीय लोगों पर लागू होने के साथ ही पर्यटकों पर भी लागू होगा।

उन्होंेने कहा, “उन्हें सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। लेकिन, किसी को भी यहां अव्यवस्था पैदा करने, हंगामा करने के लिए नहीं आना चाहिए।”

अजगांवकर ने कहा कि पर्यटन विभाग ने समुद्र तटों पर गंदगी फैलाने और शराब पीने पर नकेल कसने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे जनवरी में राज्य विधानसभा द्वारा औपचारिक रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

उन्होंने कहा, “अगर कोई समुद्र तट पर शराब पीते और उसकी बोतल फेंकते हुए पाया जाता है, तो उस पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर लोग समूहों में कानून तोड़ रहे हैं तो जुर्माना 10,000 रुपये होगा।”

अजगांवकर ने कहा कि अगर समुद्र तटों पर फेरीवाले और भिखारी पर्यटकों को परेशान करते हैं तो हम सख्त रुख अपनाएंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close