मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से रेल विस्तार पर चर्चा की
शिमला, 27 फरवरी (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की। उन्होंने हिमाचल में रेल विस्तार के मुद्दे के अतिरिक्त मौजूदा रेल लाइनों के सुदृढ़ीकरण विषय पर विस्तार से चर्चा की। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश में रेल नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिमला-कालका रेल लाइन की गति बढ़ाने के अतिरिक्त नि:शुल्क वाई-फाई व बाबा भलकू संग्रहालय के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इस रेलगाड़ी में राज्य की प्राकृतिक सुन्दरता का दृश्य पर्यटकों को देखने की सुविधा मुहैया करवाने के लिए विस्ता डोम डिब्बे लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।