वहां जंग होने वाली है, यहां ये जनाब कह रहे हैं – ‘चुनाव टालने के लिए हमला किया गया’
पाकिस्तानी धरती पर चल रहे आतंकी शिविरों के खिलाफ मंगलवार को की गई भारत की कार्रवाई की जहां चारों तरफ प्रशंसा हुई है, वहीं माकपा की केरल इकाई की सोच इससे अलग है।
यहां पास में अपनी जारी यात्रा के दौरान माकपा के राज्य सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन ने कहा कि भारत द्वारा किया गया हवाई हमला आम चुनाव की प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गठजोड़ की एक चाल है।
चुनाव टालने के लिए हमला किया गया
बालाकृष्णन ने कहा, ” हमले को आम चुनाव से पहले पाकिस्तान के साथ युद्ध भड़काने की भाजपा-आरएसएस गठजोड़ की एक चाल के रूप में देखा जा सकता है, ताकि चुनाव को टाला जा सके।”
उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के बदले कश्मीर के लोगों को दुश्मन बनाने की कोशिश कर रही है।
बालाकृष्णन ने कहा, “इस समय मुस्लिम विरोधी भावना को बढ़ावा देकर एक सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है। चुनाव में पराजय की आशंका से भाजपा लोगों के दिमाग में भय पैदा करने और युद्ध के हालात पैदा करने की कोशिश कर रही है।”