IANS
पर्रिकर ने साहसिक अभियान के लिए वायुसेना को बधाई दी
पणजी, 26 फरवरी (आईएएनएस)| स्वास्थ्य लाभ ले रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर तड़के हवाई हमला करने के साहसिक अभियान के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी।
मंगलवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद पर्रिकर ने ट्वीट किया, “मैं भारतीय वायुसेना को उसके साहसिक अभियान के लिए बधाई देता हूं। यह भारतीय वायुसेना की अद्वितीय आक्रमण क्षमता का प्रमाण है। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में न्यू इंडिया अपनी शक्ति में विश्वास करता है और आतंकवाद तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में समझौता नहीं करता है।”
पर्रिकर 2014-17 के दौरान रक्षामंत्री रहे थे, जब देश के पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर दोहरी सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।