IANS

हवाई हमले के बावजूद नियंत्रण रेखा पर व्यापार सामान्य

 श्रीनगर, 26 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के किए गए हवाई हमले के बावजूद विभाजित कश्मीर में नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ व्यापार पहले की तरह चल रहा है।

  अधिकारियों ने कहा कि पुंछ जिले के चकन दा बाग से सामान लेकर 34 ट्रक पाकिस्तान के रावलकोट गए, वहीं रावलकोट से सामान लेकर 17 ट्रक चकन द बाग आए।

अधिकारियों ने कहा, “इसी तरह, सीमावर्ती नगर उरी के निकट सलामाबाद और मुजफ्फराबाद के निकट चकोटे जाने के लिए दोनों तरफ से 35 ट्रकों ने कमान चौकी पर नियंत्रण रेखा पार की।”

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार व्यापार 2008 में विश्वास बहाली उपाय (सीबीएम) के तहत शुरू किया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close