टेनिस में सफलता का राज खुशी रहना है : नडाल
अकापुल्को (मेक्सिको), 26 फरवरी (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के टेनिस खिलाडी राफेल नडाल ने कहा है कि उनकी सफलता का राज खुश रहना है।
नडाल ने कहा कि वह खुश रहने के लिए समय में निवेश करते हैं और इसी कारण टेनिस में सफलता उनके साथ चलती है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नडाल ने सोमवार को मेक्सिको ओपन के शुरू होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह हमेशा टेनिस के बारे में नहीं सोचते हैं और मौके मिलने पर दूसरे खेल भी खेलते हैं।
नडाल ने कहा, “एक अच्छा पेशेवर होने के अलावा मेरी एक सफलता यह भी है कि मैं खुश रहने का समय निकाल लेता हूं और यही बात में युवा लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं क्योंकि अगर आप अपना काम अच्छे से करेंगे तो आपके पास दूसरे काम करने का मौका भी होगा।”
नडाल ने कहा कि वह इस सोच को अपनी अकादमी के युवा खिलाड़ियों में डालना चाहते हैं।
नडाल ने कहा कि वह संन्यास के बाद अपनी अकादमी में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहेंगे।
नडाल इस टूर्नामेंट में कलाई की चोट के बाद लौट रहे हैं। सोमवार को उनके अभ्यास का पहला दिन था।
उन्होंने कहा, “मैं इन दिनों ज्यादा अभ्यास नहीं करता लेकिन मैं अकापुल्को आ कर काफी खुश हूं।”
नडाल को पहले मैच में जर्मनी के युवा खिलाड़ी मिशा ज्वरेव से खिलाफ खेलना है।
उन्होंने कहा, “वह काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं। मुझे उनके खिलाफ तैयार रहना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।”