महाराष्ट्र विधानसभा ने बालाकोट के हमले को सराहा
मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)| महाराष्ट्र विधानसभा ने मंगलवार को सर्वसम्मति से पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमलों की सराहना करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया।
प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के हमलों की और वहां चल रहे आतंकी शिविरों को नष्ट करने के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अपना वादा’ निभाया है कि पुलवामा में आतंकवादी हमलों में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
फडणवीस ने कहा, “सशस्त्र बलों ने अपनी ताकत दिखाई है और साबित किया है कि वे हमारे सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए क्या कर सकते हैं..वे शिविर जहां पाकिस्तान आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहा था और उन्हें भारत भेज रहा था, पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नसीम खान ने कहा कि सभी राजनीतिक दल सशस्त्र बलों को कार्रवाई करने की पूरी छूट देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का समर्थन करते हैं।