IANS

शहबाज ने भारत से कहा, ‘युद्ध से बचें’

 इस्लामाबाद, 26 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने मंगलवार को भारत से इस क्षेत्र में युद्ध रोकने का आग्रह किया।

  जियो न्यूज के मुताबिक, घटनाक्रम के बाद शरीफ ने भारतीय नेतृत्व से अपनी युद्ध रणनीति पर फिर से सोचने का आग्रह किया और चेताया कि अगर भारत युद्ध शुरू करता है तो पाकिस्तान नई दिल्ली में अपना झंडा फहराएगा।

शरीफ ने कहा, “भारतीय नेतृत्व को अपनी भावनाओं से बाहर निकलना चाहिए और जिम्मेदाराना तरीके से काम करना चाहिए। उन्हें दक्षिण एशिया के लोगों को युद्ध में नहीं धकेलना चाहिए।”

नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता ने कहा, “भारतीय पक्ष के लिए पाकिस्तान के रुख को कमजोरी समझना एक भारी भूल होगी।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close