IANS

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने ऑस्कर विजेता पूरी टीम को बधाई दी

 मेक्सिको, 26 फरवरी (आईएएनएस)| मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने मेक्सिकन फिल्म ‘रोमा’ की झोली में तीन ऑस्कर अवॉर्ड आने पर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है।

 समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ओब्रादोर ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सप्ताह की शुरुआत अच्छी खबर के साथ हुई और फिल्म के निर्देशक अल्फोंसो क्वारोन की सराहना की।

91वां अकेडमी अवॉर्ड समारोह रविवार को हुआ, जिसमें ‘रोमा’ विदेशी भाषा श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली पहली मेक्सिकन फिल्म बनी जबकि क्वारोन सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ छायांकन की ऑस्कर ट्राफी घर ले गए।

ओब्रादोर ने कहा, “इससे मुझे बेहद खुशी हुई कि एक मेक्सिकन फिल्म, एक टीम, कलाकारों और पेशेवरों के समूह को यह सम्मान मिला जो सिनेमा में बहुत महत्वपूर्ण है।”

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि उन्होंेन अभी ‘रोमा’ नहीं देखी है और फिल्म से जुड़े हर शख्स से मिलने की इच्छा जाहिर की।

‘रोमा’ को किसी स्टूडियो द्वारा नहीं बल्कि स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close