LIVE : पुलवामा का बदला – PoK में आतंकी कैंपों पर भारत ने की Air Strike, जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने तबाह
भारतीय वायु सेना ने pok में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को ध्वस्त किए। भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार, 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने pok के पार जाकर आतंकवादी कैंपों को उड़ा दिया है। जिससे अधिकतर आतंकी ठिकाने पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।
भारत ने की Air Strike
भारतीय वायुसेना की इस स्ट्राइक की में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया था कि भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) का उल्लंघन किया है। गफूर ने एक ट्वीट में कहा, ” भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया। पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान वापस चले गए।”
Indian Air Force carried out aerial strikes at major terror camps in Pakistan occupied Kashmir, completely destroying them, 12 days after ghastly terror attack in Pulwama
Read @ANI Story | https://t.co/nnpboLnv4T pic.twitter.com/JvYDeNn32w
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2019
पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने रात भर सीमा पार कई चौकियों पर गोलीबारी की। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।