भारत में मेट-एक्स की उपलब्धता 5जी नेटवर्क पर निर्भर होगी : हुआवेई
बार्सिलोना, 25 फरवरी (आईएएनएस)| हुआवेई द्वारा अभी-अभी रिलीज किए गए फोल्डेबल (मुड़नेवाला) फोन पाने की भारतीय ग्राहकों की ख्वाहिशें बलवती होती जा रही हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि मेट-एक्स के 4जी वर्जन जल्द लाने की उसकी अभी योजना नहीं है, इसलिए भारत में इसकी उपलब्ध 5जी नेटवर्क पर निर्भर करेगी।
भारत ने हालांकि 2020 तक 5जी नेटवर्क शुरू करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन देश में अभी 5जी के उपयोग के मामले में परीक्षण के लिए भी ऑपरेटरों को 5जी स्पेक्ट्रम का आवंटन नहीं हुआ है।
महंगा फोल्डेड फोन मेट-एक्स एक 5जी फोन है और इसकी कीमत 2,99 यूरो (करीब 1,85,000 रुपये) है। दरअसल, अमेरिका ने हुआवेई के 5जी उपकरण के इस्तेमाल को लेकर सुरक्षा की चिंता जाहिर की है, इसलिए यह फोन सबसे पहले यूरोपीय बाजार मे रिलीज हो सकता है।
हुआवेई ने रविवार को फोल्डेड फोन बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में उतारा, लेकिन वहां पहुंचे पत्रकारों को डिवाइस को स्पर्श करने की अनुमति नहीं दी गई।
हुआवेई के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के हैंडसेट कारोबार के प्रेसिडेंट केविन हो ने आईएएनएस को बताया, “हम उम्मीद करते हैं कि वाहक चैनल के जरिए डिवाइस की शिपिंग इस साल के मध्य तक शुरू हो जाएगा। खुले बाजार में डिवाइस के उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा।”
4जी नेटवर्क के लिए फोल्डेड फोन पेश बनाने को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि कंपनी भारत जैसे बाजारों के लिए अनुकूल 4जी फोन लाने पर अभी विचार नहीं कर रही है और कंपनी ऐसे प्रस्ताव पर बाद में विचार कर सकता है।
कंपनी के किरिन 980 प्रोसेसर से लैस हुआवेई के मेट-एक्स में 6.6 इंज का डुअल डिस्प्ले है और यह फुल व्यू डिस्प्ले प्रदान करता है।
इसमें 4,500एमएएच की डुअल बैटरी और कई ऐसे फीचर हैं जो इंडस्ट्री में पहली बार पेश की गई, जिनमें नया सुपरफास्ट चार्जिग क्षमता भी शामिल है। फोन की बैटरी महज 30 मिनट 85 फीसदी चार्ज हो जाती है।
फोन में फ्लेक्सिबल ओएलईडी पेनल और फाल्कन विंग मेकेनिकल हिंज है।
हो ने कहा, “फोन का फोल्डेबल हिंज बनाना हमारे इंजीनियरों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था।”
उन्होंने कहा, “हमें ऐसा हिंज डिजाइन करना था, जिससे किताब या नोटबुक को मोड़ने पर बनने वाली परत जैसी संरचना को दूर करना था। यह एक बड़ी चुनौती थी और उनको परिष्कृत प्रौद्योगिकी का उपयोग करना था।”
हालांकि हो ने कहा कि फोन बड़ी संख्या में उत्पादन के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कंपनी अभी भी कई परीक्षण कर रही है और एप डेवेलपरों से भी बातचीत कर रही है, ताकि फोल्डेबल डिवाइस के लिए एप अनुकूल बनाया जा सके।
आठ जीबी और 512 जीबी के फोन को एक बटन क्लिक करके आसानी से खोला (अनफोल्डेड) जा सकता है। अभी यह फोन एकमात्र तारांकित नीले रंग में है और इसकी खोल फोन को पूरी सुरक्षा प्रदान करती है। हुआवेई ने कहा कि वह बाद में नए रंगों में भी डिवाइस लाएगी।
खुलने पर यह फोन 6.6 इंच का डुअल डिस्प्ले पैनल आठ इंज के टैबलेट में बदल जाता है और यह सिर्फ 5.4 मिलीमीटर मोटा है।
हुआवेई के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप सीईओ रिचर्ड यू ने रविवार को फोन से पर्दा हटाते हुए कहा कि इस फोन में बेहतरीन सेल्फी कैमरा है, लेकिन कंपनी ने कैमरे के किसी विशेष लक्षण का जिक्र नहीं किया।