IANS

छग : स्काई योजना पर सदन में हंगामा, कैग से जांच का वादा

 रायपुर, 25 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को सत्र के 12वें दिन की शुरुआत स्काई योजना को लेकर हंगामे से हुई।

  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्काई योजना संबंधी सवाल पर विस्तार से जवाब दिया और पूरे मामले की जांच कैग से कराने की बात कही। (18:48)
विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने प्रश्नकाल के दौरान स्काई योजना पर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री स्काई योजना के द्वारा मोबाइल किस दर पर खरीदा गया व बांटा गया है।

सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत नवीन टावर के लिए 610 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई, जिसे चिप्स को दिया गया।

उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश के पैसे का बंटरबाट किया गया। योजना के लागू होने से लेकर अब तक की विस्तार से जांच कराई जाएगी।

उन्होंने कहा, “बचे हुए 9 लाख 20 हजार 518 मोबाइल को बांटने की हमारी कोई योजना नहीं है। कंपनी से बात करके हम बचे हुए मोबाइल वापस करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान 25 लाख 14 हजार 845 मोबाइल का वितरण किया गया है। वहीं, 9 लाख 20 हजार 518 मोबाइल अभी बचे हैं। मोबाइल वितरण के लिए कोई कनेक्टिविटी नहीं थी। रमन सिंह सरकार के समय के इस मामले की कैग से जांच कराई जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close