IANS

वाड्रा को मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का आमंत्रण देते हुए लगे पोस्टर

 नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के राजनीति में आने के संकेत देने के एक दिन बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनावों में वाड्रा को लड़ने का आमंत्रण देते हुए पोस्टर लगाए गए हैं।

  ये पोस्टर मुरादाबाद युवक कांग्रेस द्वारा लगाए गए हैं। इसमें लिखा है, “रॉबर्ट वाड्रा जी, हम आपका मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए स्वागत करते हैं।”

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक मुरादाबाद से साल 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन विजयी हुए थे।

साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह इस सीट से विजयी हुए।

अपनी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में शामिल होने के एक महीने बाद रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को राजनीति में शामिल होने के संकेत दिए। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा सालों के ‘अनुभव व सीख’ का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा धनशोधन मामले में बार-बार पूछताछ के बीच रॉबर्ट वाड्रा ने आरोप मुक्त होने के बाद लोगों की सेवा में बड़ी भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की है।

इन पोस्टरों पर रॉबर्ट वाड्रा व कांग्रेस की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close