प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने युनाइटेड से खेला गोल रहित ड्रॉ
मैनचेस्टर, 25 फरवरी (आईएएनएस)| लिरवपूल ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 27वें दौर के मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस ड्रॉ से एक अंक लेकर लिवरपूल की टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके फिलहाल, 66 अंक हैं जबकि दूसरे पायदान पर काबिज सिटी ने कुल 65 अंक हैं।
युनाइटेड 52 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके फलस्वरूप कोई भी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाया।
मेजबान टीम की ओर से एंडर हरेरा, जुआन माटा और जेसे लिंगार्ड जबकि लिवरपूल के स्ट्राइकर रोबटरे फिर्मिनो मैदान से बाहर गए।
दूसरे हाफ में लिरवूपल का दबदबा देखने को मिला।
मुख्य कोच जुर्गन क्लॉप की टीम ने लगातार अटैक किए और युनाइटेड की डिफेंस को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मेजबान टीम के डिफेंडर क्रिस स्मॉलिंग के पास गोल करने का एक बेहतरीन मौका मिला था लेकिन वह 18 गज के बॉक्स में गेंद तक पहुंच नहीं पाए।
अंतिम क्षणों में भी लिवरपूल ने कई प्रयास किए। हालाकि, उन्हें युनाइटेड के डिफेंस को भेदने में कामयाब नहीं मिली।