मुक्केबाजी : मकरान कप में भारत के 3 पदक पक्के
नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय मुक्केबाजों ने ईरान के चाबहार में खेल जा रहे मकरान कप में तीन पदक पक्के कर लिए हैं।
मनीष कौशिक, रोहित टोकस और दूर्योधन सिंह सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही पदक आश्वस्त किए हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के पदक धारी मनीष कौशिक ने पुरुषों के 60 किलोग्राम भारवर्ग में माउमीवाड सलार को 5-0 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
रोहित ने भी अपनी बेहतरीन फॉर्म का परिचय देते हुए तुगुरुलबेग पाजीयेव को 5-0 से परास्त कर अंतिम-4 में जगह बनाई।
सेना के दूर्योधन ने भी मनीष और रोहित के पद चिन्हों पर चलते हुए क्वार्टर फाइनल की बाधा को पार किया। 69 किलोग्राम भारवर्ग के इस मैच को रैफरी ने दूसरे राउंड में ही रोक दिया और इस कारण कामयाब मोराडी को हार मिली और भरतीय खिलाड़ी अगले दौर में जाने में सफल रहे।
इन तीनों के अलावा भारत के दो और मुक्केबाज इस टूर्नामेंट में ले रहे थे जिनमें मनीष पंवार और मदन लाल के नाम थे लेकिन यह दोनों क्वार्टर फाइनल में ही हार कर बाहर हो गए। मदन को 56 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में मोहम्मद कासपाउर के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
मनीष पवार को 81 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में सफारी केइवान ने 5-0 से परास्त किया।