राष्ट्रीयMain Slide
देश के वीर सपूतों के शौर्य की याद दिलाएगा National War Memorial
देश के लिए शहीद होने वाले जवानों की याद में नई दिल्ली में बने National war memorial को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित कर दिया है।
Delhi: Officer briefing the Prime Minister on the #NationalWarMemorial is Major General Alok Raj, the Chief Project Coordinator. pic.twitter.com/6xA6ws6BTb
— ANI (@ANI) February 25, 2019
National war memorial को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देश को समर्पित
स्मारक की शुरूआत करने पीएम मोदी इंडिया गेट पहुंचे। उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रही। इस स्थल के निर्माण के लिए आजादी के बाद से ही मांग होती रही है, जिसे आज पीएम मोदी ने पूरा किया है।
दिल्ली में इंडिया गेट के ठीक सामने बने इस स्मारक में देश के लिए शहीद हुए सैनिकों का नाम दर्ज किया गया है। यह स्थल चालीस एकड़ में बना है। जिसमें भारत के 21 परमवीरों की प्रतिमा लगाई गईं हैं।