स्पेनिश लीग : रियल मेड्रिड ने लेवांते को 2-1 से मात दी
वेलेंसिया, 25 फरवरी (आईएएनएस)| स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड ने पेनाल्टी के जरिए दो गोल करते हुए रविवार रात यहां लीग के 25वें दौर के मुकाबले में लेवांते को 2-1 से शिकस्त दी।
इस रोमांचक मुकाबले में रियल को दोनों पेनाल्टी रेफरी ने वीएआर की मदद लेने के बाद दी।
बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद रियल के कुल 48 अंक हो गए हैं जबकि लेवांते 30 अंकों के साथ 13वें स्थान पर खिसक गया है।
रियल ने मैच में 61 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा और मेजबान टीम पर हावी नजर आई। लेवांते ने पहले हाफ में अच्छा डिफेंड किया लेकिन वे रियल को गोल करने से नहीं रोक पाए।
मैच के 43वें मिनट में रेफरी ने वीएआर की मदद लेने के बाद मेहमान टीम को पेनाल्टी दी जिसे फ्रेंच स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
दूसरे हाफ में लेवांते वापसी करने में कामयाब रही। मेजबान टीम ने दूसरे हाफ की शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया और उसे 60वें मिनट में सफलती मिली।
रोजर मार्टी ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल किया।
रियल को अपनी बढ़त को दोगुना करने का मौका 78वें मिनट में मिला जब उसे मुकाबले की दूसरी पेनाल्टी मिली। इस बार पेनाल्टी वेल्स के विंगर गैरेथ बेल ने ली और गोल करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया।
इसके बाद भी मैच में रोमांच कम नहीं हुआ।
मुकाबले के 86वें मिनट में रियल के नाचो फर्नाडेज और 88वें मिनट में मेजाबन टीम के रुबेन रोचीना को रेड कार्ड मिला।