हिमाचल में और बर्फबारी की संभावना
शिमला, 25 फरवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, राज्य में सोमवार को शीतलहर का कहर भी जारी है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में 27 फरवरी तक और उसके बाद एक-दो मार्च तक फिर से सक्रिय हो जाएगा।”
मौसम विभाग के अनुसार, नारकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन शहरों में मध्यम बर्फबारी हो सकती है।
शिमला में सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां पिछले सप्ताह करीबी पहाड़ी स्थलों कुफरी, मशोबरा और नारकंडा की तरह ही बर्फबारी हुई थी।
कुल्लू जिले में स्थित मनाली बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है।
लाहौल-स्पीति जिले का केलांग शून्य से नौ डिग्री कम तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां पिछले 24 घंटों में दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।
कल्पा में तापमान शून्य से पांच डिग्री नीचे और धर्मशाला में 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। कल्पा में नौ सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
वहीं, इस सप्ताह और बर्फबारी की संभावना से आतिथ्य उद्योग से जुड़े लोग काफी खुश हैं।
शिमला स्थित ओबरॉय ग्रुप ऑफ होटल्स के संपर्क अधिकारी डी.पी.भाटिया ने कहा, “पर्यटकों के लिए बर्फबारी एक अतिरिक्त आकर्षण है।”