दो जोड़ी ट्रेनों में अप्रैल से लगेंगे चेयरकार की जगह एसी कोच
लखनऊ, 24 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दो जोड़ी ट्रेनों की रेक संरचना बदलते हुए एसी चेयरकार की जगह थर्ड एसी कोच लगाने जा रहा है।
इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्र्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने प्रयागघाट-बस्ती-प्रयागघाट तथा प्रयागघाट-मनकापुर-प्रयागघाट एक्सप्रेस गाड़ियों के रेक संरचना में बदलाव लाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस फैसले के तहत 14117/14118 प्रयागघाट-बस्ती-प्रयागघाट एक्सप्रेस में प्रयागघाट से 06 मार्च के स्थान पर 06 अप्रैल से एवं बस्ती से 06 मार्च के स्थान पर 06 अप्रैल से वातानुकूलित चेयरकार के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय लिया है।
इसी प्रकार 14125/14126 प्रयागघाट-मनकापुर-प्रयागघाट एक्सप्रेस में वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का एक कोच प्रयाग से 06 मार्च के स्थान पर 05 अप्रैल से एवं मनकापुर से 07 मार्च के स्थान पर 06 अप्रैल से लगाया जाएगा।