वेनेजुएला-कोलंबिया सीमा पर हिंसा में 5 की मौत
काराकास/बोगोटा, 24 फरवरी (आईएएनएस)| वेनेजुएला-कोलंबिया सीमा के समीप हिंसा भड़कने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।
वेनेजुएला के लिए आई अंतर्राष्ट्रीय सहायता इस जगह पर एकत्रित है और वेनेजुएला भेजे जाने के लिए परिवहन का इंतजार कर रही है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार रात को हिंसा उस वक्त भड़क उठी जब विपक्षी नेता व वेनेजुएला के स्वयंभू राष्ट्रपति जुआन गुआइदो ने सहायता के सीमा पार जाने के लिए शनिवार की समयसीमा तय कर दी, जिसके बाद राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने कोलंबिया के साथ वेनेजुएला के कूटनीतिक संबंधों को समाप्त करने की घोषणा कर दी।
मदुरो ने देश में आने वाली सहायता आपूर्ति को रोकने का संकल्प लिया है और इसे तख्तापलट की योजना का हिस्सा करार दिया है।
विपक्षी नेशनल एसेंबली रिप्रेजेन्टेटिव एडरियाना पिकाडरे ने सीएनएन से मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच, कोलंबिया की विदेश मंत्री मारिया एंजला होल्गुइन क्यूलेर ने कहा कि देश की सीमा के समीप वेनेजुएला के नेशनल गार्डो द्वारा प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और रबड़ के छर्रे छोड़े जाने के बाद 285 लोग घायल हुए हैं।
सहायता सामग्री के तीन ट्रक जैसे ही वेनेजुएला से कोलंबिया को जोड़ने वाले सेंटेंडर पुल पर पहली सीमा चौकी के पास पहुंचे, उनमें आंसू गैस के गोलों से आग लग गई।