अन्तर्राष्ट्रीयMain Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशमनोरंजन
हापुड़ के गाँव की मिट्टी में पली लड़की, जब चली Oscar की रेड कार्पेट पर
ऑस्कर में उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली लड़की स्नेहा रेड कार्पेट पर थी। स्नेहा उस डॉक्युमेंट्री ‘पीरियड इंड ऑफ सेंटेंस’ का हिस्सा हैं, जिसे ऑस्कर मिला है।
इस फिल्म को बनानेड़ वाले विदेशी हैं, लेकिन फिल्म का सब्जेक्ट और कलाकार मूल रूप से भारतीय हैं। फिल्म की कहानी पीरियड्स को लेकर है, जिसे समाज में अभिशाप माना गया है। ऑस्कर 2019 का आयोजन लॉस एंजिल्स में 25 फरवरी को हुआ।
गाँव से ऑस्कर की रेड कार्पेट तक पहुंची स्नेहा
इस फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में शामिल किया गया था। ये फिल्म ने नॉमिनेशन के बाद ऑस्कर विजेता भी बनी। इस डॉक्यूमेंट्री का अहम हिस्सा थी यूपी की हापुड़ रहने वाली स्नेहा।
स्नेहा हापुड़ के एक गांव में पली बढ़ी हैं, स्नेहा ऑस्कर सेरेमनी में क्रॉपटॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहनकर पहुंची थी।उनका जीवन हापुड़ में रहने वाली आम लड़की जैसा ही है।